आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम में बढ़ने लगे है कई तरह के विकल्प

आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम में बढ़ने लगे है कई तरह के विकल्प

आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम में बढ़ने लगे है कई तरह के विकल्प

बी 2 और बी 1 करने वालों को मिलेगा लाभ 

जयपुर. जर्मनी में चलने वाले आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम (वोकेशनल ट्रेनिंग) में कई तरह के विकल्प बढ़ने लगे है। अब नर्सिंग में हॉस्पिटल और ओल्ड ऐज होम नर्सिंग, इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नीशियन, डेंटल अस्सिटेंट, ऑटोमेटिव मेकॉट्रानिक्स इंजीनियर, शेफ एंड होटल स्पेशलिस्ट, आईटी स्पेशलिस्ट और हेयर डेªसर की जॉब भी है।  

इसके लिए न्यूनतम योग्यता जर्मन भाषा में बी 1 और बी 2 का गोयथे या टेल्क का सर्टिफिकेट और शैक्षिक योग्यता में कक्षा 12 पास होना चाहिए। इसमे प्रवेश के लिए होने वाले साक्षात्कार में प्रशिक्षणार्थी की भाषा और व्यक्तित्व देखा जाता है। इसलिए अपनी भाषा का स्तर अच्छे से अच्छा रखने का प्रयास रखे और बी 1 और बी 2 गोयथे या टेल्क से पास करके सर्टिफिकेट प्राप्त करने का लक्ष्य बनाकर रखे।   

आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमे ब्लॉक अकाउंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है और लर्निंग, टेªनिंग और अर्निंग का बहुत अच्छा समन्वय रहता है। प्रशिक्षणार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षण और प्रशिक्षण मिलता है और स्टाईपेंड भी अच्छा मिलता है। तीन साल के प्रशिक्षण के दौरान हर साल स्टाईपेंड बढ़ता भी है। प्रारंभ में 900 से 1100 यूरो तक मिलता है और फिर हर साल बढ़ता जाता है। इसके अलावा प्रांरभ के 6 माह बाद ओवरटाइम की फैसेलिटी भी मिलती है जो हर माह 40 घंटे तक की सीमा रहती है। कोई भी ट्रेनी न्यूनतम 20 से 25 घंटे तक ओवरटाइम कर ही लेता है। 

जर्मनी में सभी कर्मचारियों को पेड लीव मिलती है। साल में लगभग 28 से 32 छुट्टियां मिलती है। भारत से जाने वाले ट्रेनी साल में एक बार या दो बार वहां से आ सकते है। हेल्थ इंश्योरेंस सहित कई अन्य तरह के लाभ भी मिलते है। वहां लगातार 5 से 6 साल रहने पर आप वहां पीआर के लिए अप्लाई कर सकते है। वहां काम करने समय आपको पूरी गंभीरता और प्रोफेशनलिज्म दिखाना होगा। इसमे आपकी रेपुटेशन भी अच्छी बनेगी और पैकेज भी अच्छा मिलता रहेगा।

ई लैंग्वेज स्टूडियो और जर्मन स्पीकर्स क्लब आऊसबिल्डुंग संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण देते हैं। साथ ही मार्गदर्शन एवं प्रोसेस भी करते हैं। जर्मनी में डायरेक्ट जॉब्स और आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है-7597559400, 7240061884.