सोलह एप्लीकेंट का जर्मनी में आऊसबिल्डुंग के लिए हुआ चयन

सोलह एप्लीकेंट का जर्मनी में आऊसबिल्डुंग के लिए हुआ चयन

सोलह एप्लीकेंट का जर्मनी में आऊसबिल्डुंग के लिए हुआ चयन

ई लैंग्वेज स्टूडियो के प्रयास लाए रंग 

जयपुर. ई लैंग्वेज स्टूडियो जर्मन स्पीकर्स क्लब की ओर से इस बार 15 स्टूडेंट्स का जर्मनी में आऊसबिल्डुंग के लिए कराने में सफलता मिली है। इनमे से 9 स्टूडेंट्स का लॉजिस्टिक के लिए, दो का एयरोबिस कंपनी में, 2 को नर्सिंग में, 2 का होटल सेक्टर में और 1 का डेंटल आऊसबिल्डुंग में सलेक्शन हुआ है। पिछले कई वर्षों से स्टूडेंट्स को जर्मनी में आऊसबिल्डुंग के लिए भेज रहा है। आऊसबिल्डुंग में स्टूडेंट्स पढ़ते है, ट्रेनिंग भी लेते है और उन्हें अच्छा स्टाईपेंड भी मिलता है। इसकी विशेषता यह भी है कि इसमे ब्लॉक अकाउंट भी नहीं रखना होता है।   

ई लैंग्वेज स्टूडियो इस बार 16 स्टूडेंट्स का जर्मनी में आऊसबिल्डुंग में प्रवेश कराने में सफल हुआ है। यह सभी स्टूडेंट्स वहां लर्निंग, ट्रेनिंग और अर्निंग का हिस्सा बनेंगे। जर्मनी में आऊसबिल्डुंग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वहां विश्वस्तरीय शिक्षण के साथ प्रशिक्षण और अच्छी आय अर्जित करने का अवसर मिलता है जो भारतीय मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है।    जर्मनी में आऊसबिल्डुंग में प्रवेश के लिए हर साल दो इंटेक होते है। इन इंटेक में सितंबर और मार्च प्रमुख है। हर इंटेक में ईं लैंग्वेज जर्मन स्पीकर्स क्लब के स्टूडेंट्स नियमित रूप से सलेक्ट होते है। इस बार भी स्टूडेंट पहले से अधिक संख्या में सलेक्ट हुए है। ई लैंग्वेज जर्मन स्पीकर्स क्लब के स्टूडेंट्स का हर इंटेक में चयन होता है। वर्तमान में नर्सिंग और टेक्नीकल के लिए बी 2 का सर्टिफिकेट अनिवार्य हो गया है। दूसरे सेक्टर्स में बी 1 सर्टिफिकेट से अप्लाई किया जा सकता है फिर भी अब बी 2 ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। 

ई लैंग्वेज स्टूडियो और जर्मन स्पीकर्स क्लब आऊसबिल्डुंग संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण देते हैं। साथ ही मार्गदर्शन एवं प्रोसेस भी करते हैं। जर्मनी में डायरेक्ट जॉब्स और आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है-7597559400, 7240061884.