प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा के साथ जर्मन भाषा की जानकारी है अनिवार्य
जयपुर। अपने देश भारत में इस समय बेरोजगारों की संख्या अधिक है। वहीं जर्मनी सहित यूरोप के कई देशों में स्थिति यह है कि वहां काम करने वाले लोगों की बहुत अधिक कमी हो गई है। इससे वहां की कंपनियों और सरकार को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। श्रमिकों और पेशेवरों की कमी के कारण उनको कई संस्थान बंद करने पड़ रहे है और वहां की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है। हालांकि जर्मनी की इकोनॉमी इस समय दुनिया में तीसरे नंबर पर है और वह यूरोप की सबसे बड़ी और शक्तिशाली अर्थव्यवस्था है। फिर भी इस समय हालत यह है कि जर्मनी में नौकरियों की भरमार है लेकिन काम करने वाले नहीं मिल रहे है। यही कारण है कि जर्मनी ने भारत से वीजा कोटा बढ़ाते हुए 90000 श्रमिक प्रति वर्ष कर दिया है। इसे आगामी समय में और अधिक बढ़ाया जा सकता है। इसका लाभ उठाने के लिए जर्मन भाषा की अच्छी जानकारी होना जरूरी है।
जर्मनी में इस समय कर्मचारियों की बहुत अधिक कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए जर्मनी भारत से भी श्रमिकों और पेशेवरों को अधिक से अधिक संख्या में बुला रहा है। जर्मनी का मानना है कि उसे अगले 10 साल में लगभग 70 लाख से अधिक श्रमिकों और प्रोफेशनल्स की आवश्यकता रहेगी। इस कमी को पूरा करने के लिए जर्मनी विभिन्न देशों से भी संपर्क कर रहा है। जर्मनी की राज्य सरकारों ने भारत की राज्य सरकारों से भी संपर्क और करार किए हैं। जर्मनी जाने के लिए और वहां काम करने की सबसे बड़ी शर्त यह है कि जर्मन भाषा की अच्छी जानकारी आनी चाहिए। जर्मन भाषा का बी 1 या बी 2 का स्तर श्रमिक या पेशेवर को आना ही चाहिए। इसका गोयथे या टेल्क का सर्टिफिकेट होना चाहिए। बी 2 लेवल को बढ़िया माना जाता है। जर्मन भाषा का स्तर जितना अच्छा होगा उतना ही अच्छा पैकेज मिलने की संभावना बढ़ जाती है। कक्षा 12 पास करने के बाद आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम के माध्यम से नर्सिंग, होटल, रेस्टोरेंट स्पेशलिस्ट, बेकरी, टेक्नीकल आदि फील्ड में जर्मनी जा सकते है। यह डिप्लोमा कोर्स होता है और इस कोर्स के दौरान स्टाईपेंड भी मिलता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद वहां नियमित जॉब मिल जाता है।
डायरेक्ट नर्सिंग जॉब प्लेसमेंट के लिए बीएससी नर्सिंग या जीएनएम किया हुआ होना चाहिए। ऐसे व्यक्ति का जर्मनी में डायरेक्ट जॉब लग जाता है। वर्तमान में फिजियोथैरेपिस्ट, वेयरहाउस, ऑक्यूपैशनल थैरेपिस्ट, बेकरी में डायरेक्टर जॉब की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन, नर्सिंग आऊसबिल्डुंग, केमिस्ट, मेटल टेक्नोलोजिस्ट, ट्रेन ड्राइवर, नर्सिंग अस्सिटेंट आदि में भी अप्लाई किया जा सकता है। वहां लगातार 5 से 6 वर्ष रहने पर पीआर भी मिल जाती है। डायरेक्ट जॉब्स और आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है-7597559400, 7240061884.