जर्मन भाषा से अच्छा कॅरिअर बनाने में मिलती है सहायता
जयपुर। यूरोप में सैटल होने और अच्छा कॅरिअर बनाने में जर्मन भाषा बहुत अधिक सहायक साबित होती है। जर्मन भाषा सीखने के बाद जर्मनी, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया, लाइसेस्टाइन सहित कई अन्य देशों में कॅरिअर बनाया जा सकता है। जर्मनी जाने के लिए आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है। इसकी खास बात यह है कि इसे कक्षा 12 पास करने और बी 1 या बी 2 का सर्टिफिकेट लेने और 18 साल का होते ही इसे ज्वॉइन किया जा सकता है।
जर्मनी का प्रसिद्ध आऊसबिल्डुंग प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए जर्मन भाषा का ज्ञान बहुत जरूरी है। जर्मन भाषा सीखने के लिए 18 साल का होने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। इसे पहले से ही सीखना शुरू कर देना चाहिए। इससे यह लाभ होता है कि बी 1 या बी 2 सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आप 18 साल का होते ही आऊसबिल्डुंग के लिए अप्लाई कर सकते है और न केवल अप्लाई कर सकते है बल्कि आपका चयन भी हो सकता है। कक्षा 12 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास करने और बी 1 सर्टिफिकेट प्राप्त कर इस प्रोग्राम में अप्लाई करने की योग्यता प्राप्त की जा सकती है। इसके बाद आप अगर साक्षात्कार में चयनित हो जाते है तो आप जर्मनी जा सकते है। आऊसबिल्डुंग होटल स्पेशलिस्ट, रेस्टोरेंट स्पेशलिस्ट, कुक (शेफ), मैक्डोनाल्ड, बर्गर किंग, नर्सिंग, मेकाट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लांट मैकेनिक, मेटल कंसट्रक्टर, कंसट्रक्शन, बेकरी आदि में लाइफ टाइम कॅरिअर बनाया जा सकता है।
बी 2 करना और भी अच्छा रहता है क्योंकि वहां जाकर आपको लैंग्वेज पर अधिक जोर नहीं देना पड़ेगा और पूरा ध्यान प्रशिक्षण पर लगा सकेंगे। इससे आपका परफॉरमेंस बढ़िया रहेगा और 6-7 महीने बाद आप पार्ट टाइम कार्य कर अपनी आय और बढ़ा सकेंगे। इस प्रोग्राम में पढ़ाई और प्रशिक्षण का लाभ पूरे जीवन भर मिलता है। आऊसबिल्डुंग प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जर्मनी में नियमित नौकरी लग जाती है और उसी हिसाब से नियमित वेतन मिलने लग जाता है। यह वेतन औसत रूप से 2000 से 2500 यूरो मासिक तक रहता है और अन्य सभी तरह के लाभ भी मिलते है। अच्छा परफॉरर्म करने वालों का वेतन और भी अधिक हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है-7597559400, 7240061884.